पुपरी प्रखंड के कई हिस्सों में घुसा बाढ़ का पानी

पुपरी - अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार पुपरी प्रखंड   के भीट्ठा धरमपुर पंचायत के डुम्हारपट्टी, धरमपुर, बहिलवारा, निहसा, भकुरोहिया आदि जगहों पर बाढ़ का पानी आ चुका है चारो तरफ से बाढ़ के पानी से घिर चूका है सड़क पर दो से तीन फीट पानी चढ़ गया है। धरमपुर से निकलना हुआ मुश्किल लगभग 20 फिट में सड़क कट गया है। यह सभी गांवों में लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचे-ऊंचे स्थानों पर ले रहे हैं शरण । रणजीत कुमार अध्यक्ष जगजननी हिम्युनिटी फाउंडेशन पुपरी के अध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि
हमलोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं जहां तक संभव हो रहा हैलोगों को घबराने से मना कर रहे हैं  निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित  स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है। इस की सूचना स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन को दे दी गई है

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।