राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुपरी के नवाज एलाही को मिला सम्मान ।खेल प्रेमियों में हर्ष
पुपरी -
पुपरी - बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा विगत 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजधानी के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे पुपरी के लाल नवाज एलाही को सम्मानित व पुरस्कृत किये जाने पर स्थानीय खिलाड़ी एवं खेलप्रेमियों मे अत्यधिक हर्ष व्याप्त है।नवाज को यह सम्मान पिछले वर्ष तीन स्टेट चैंपियनशिप 07 एवं 08 सितंबर को सीतामढ़ी,15 एवं 16 अक्टूबर को छपरा व 19 एवं 20 अक्टूबर को भागलपुर मे गोल्ड मेडल तथा 03 से 07 अक्टूबर तक तेलंगाना मे आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे बिहार राज्य के लिये ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के कारण प्रदान किया गया है।नवाज के साथ साथ उस के कोच मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया है।सम्मान समारोह मे वेटलिफ्टिंग खेल मे सम्मानित होने वाला नवाज राज्य का एक मात्र खिलाड़ी है।उसे यह सम्मान राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि,खेल प्राधिकरण के महानिदेशक अरविंद पांडेय आईपीएस की उपस्थिति मे निदेशक आशीष कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।नवाज पुपरी अनुमंडल मुख्यालय से सटे झझिहट पंचायत के पूर्व मुखिया शान एलाही का पुत्र है।अपनी सफलता का श्रेय वह अपने कोच मुकेश कुमार एवं राजबाग युवा संस्थान को देता है।राजबाग युवा संस्थान ने उसे समस्त संसाधन उपलब्ध करा रखे हैं जिस कारण आज ओ यह मुकाम हासिल कर पाया है।ओलंपिक मे देश के लिये तिरंगे के नीचे खेलने को नवाज़ ने अपना एक मात्र लक्ष्य बतलाया।उस के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर मो.शाकीर हुसैन,राजकुमार मंडल,अतुल कुमार,राकेश रंजन,टीपु सुल्तान,अमरेंद्र पांडेय,सुजीत कुमार आदि खेलप्रेमियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment