स्व तुलसी प्रसाद व स्व सीताराम प्रसाद के प्रेरणा स्त्रोत मे परिजनों के द्वारा बाढ़ पीडि़तों की सेवा में राहत शिविर शुरू किया गया
पुपरी - शनिवार को सिनेमा हॉल प्रांगण में राहत शिविर की शुरुआत की गई। सिनेमा हॉल के संस्थापक व समाजसेवी रहे स्व तुलसी प्रसाद व स्व सीताराम प्रसाद के प्रेरणा स्त्रोत में उनके परिजनों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सेवा में राहत शिविर की शुरु की गई है। शिविर की शुरुआत के मौके पर उपस्थित सीओ लवकेश कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ-साथ हर सामर्थवान लोगो को आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद में हाथ बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने समाजिक स्तर पर लगाए जा रहे इस तरह के राहत शिविर की सराहना की। शिविर की खास बात यह है कि खुद के हाथों से जानकी प्रसाद, सीताकांत प्रसाद, सियावर प्रसाद समेत परिवार के सभी सदस्य बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन तैयार कर पड़ोसने में लगे हुए है। बताया गया कि कल रविवार को भी शिविर में बाढ़ पिडि़तो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है
Comments
Post a Comment