मंगलवार को शहर स्थित एक निजी विधालय में जीएसटी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया
वस्तु एवं सेवा नंकर (जीएसटी) को लेकर मंगलवार को शहर स्थित एक विद्यालय में सीतामढ़ी अंचल, वाणिज्य कर विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वस्तु सेवा कर (जी एस टी) इलाके व्यवसायियो को जीएसटी के विषय में आवश्यक जानकारी दी गई। जिला वाणिज्य कर उपाआयुक्त सुनीता कुमारी ने बारी-बारी से व्यवसायी एवं जगह तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। उपाआयुक्त ने साफ कहा कि जानकारी के आभाव में ही व्यवसायियो में तरह-तरह की भ्रांति व्याप्त है। जीएसटी से व्यवसायी, करदाता के साथ आम लोगो को फायदा होगा। सहायक आयुक्त वाणिज्य कर राजकिशोर प्रसाद ने जीएसटी के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए इस संबंध में जानकारी के लिए बुकलेट का बितरण किया। मौके पर शहर एवं ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे
Comments
Post a Comment