उर्दू जगत के मशहूर शायर व अफसाना निगार मो मुश्ताक राही का निधन
पुपरी उर्दू के मशहूर शायर व अफसाना निगार गाढा गांव निवासी मो मुश्ताक राही (75) के निधन पर कवि, साहित्यकार, लेखक से लेकर प्रबुद्ध लोग एवं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओ ने शोक व्यक्त किया है। वैसे तो उन्होंने कई पत्र पत्रिका, साहित्य व उपन्यास के जरिये पहचान बनाया। लेकिन है साहित्यिक उपन्यास 'खोटा सिक्का' को काफी सराहा गया। राजनीति क्षेत्र में जदयू से लेकर राजद में प्रदेश महासचिव पद से लेकर जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य कर पहचान बनाया। मृतक के आठ संतानों में एक खालिद हाशमी भी एक उर्दू अखबार के लिए पत्रकारिता कर रहे है। इनके निधन पर सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, सीताराम यादव, अर्जुन राय, विधायक सैयद अबु दोजाना, पूर्व मंत्री शाहिद अली खां, पूर्व एमएलसी असलम आजाद, शरणागत सिंह, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, मोकसैद अली, शादिक हुसैन, मो मुर्तजा, इसरारुल हक पप्पू, जमाल दानिश, रामबाबू यादव आदि ने दुख प्रकट कर समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
Comments
Post a Comment