पुपरी - बुढ़नद पुल धंसा चार पहिया वाहनों के आवागमन पर लगी रोक
पुपरी - अनुमंडल मुख्यालय से चोरौत एवं सुरसंड प्रखंड को जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बुढ़नद नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के धंस ने से यातायात बाधित हो गया है पुल धंसने की वजह से गड्ढा बन जाने के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।प्रशाशन द्वारा फिलहाल इस पर चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है।
एस डी ओ किशोर कुमार ने बताया कि पुल पर बड़ा गड्ढा बन जाने के कारण वाहनों के परिचालन पर सुरक्षा की दृश्टिकोण से रोक लगाना जरूरी था।साथ ही सी एंड सी कंपनी को उक्त स्थान पर मरम्मत का आदेश दूरभाष पर देदिया गया है।प्रशाशन द्वारा निगरानी भी राखी जा रही है।विदित हो कि लगभग दो वर्षों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन न तो बाढ़ से पूर्व ंऔर ना ही बाढ़ का पानी कम होने के बाद सड़क निर्माण कम्पनी ने इस पुल की ओर ध्यान देना उचित समझा जिसका परिणाम आज उक्त पुल धंस गया। बताते चलें कि सड़क निर्माण कार्य में लगे सैकड़ों हाइवा ट्रक जे सी बी पोकलेन जैसे भाड़ी वाहनों का आवागमन इसी जर्जर पुल के ऊपर से होने के बावजूद भी कम्पनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
पुल धंस जाने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पुपरी से चोरौत एवं सुरसंड आते जाते हैं अनुमंडल झेत्र में बाढ़ से ज्यादा प्रभावित भी इसी झेत्र के लोग हैं। Tipu Tarzan
Comments
Post a Comment