पुपरी - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी व राजबाग युवा संस्थान के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया


पुपरी - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे मंगलवार प्रातः स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया गया तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।तत्पश्चात उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के कृति एवं उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त थे तथा देशप्रेम उनमे कूट कूट कर भरी हुयी थी जिस कारण वे विदेशी प्रलोभनों के समक्ष नही झुके।सचिव अतुल कुमार ने उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के पदचिन्हों पर चलने की नसीहत दी तथा उनके आदर्श व विचारों को आत्मसात करने की अपील भी की।उन्होंने खिलाड़ियों को यह भी जानकारी दी कि भारतीय खेल जगत मे उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुये ही भारत सरकार ने उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है।संबोधन समाप्ति पश्चात रेडक्रॉस एवं राजबाग युवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित खेलो और पढ़ो अभियान मे शामिल पाँच दर्जन बच्चों के बीच मे जर्सी,पैंट व पाठ्यपुस्तक सामग्री आदि का वितरण भी किया गया।मौके पर देवेंद्र मिश्र,टीपु सुल्तान, संतोष आर्या,प्रेमसागर पासवान,शिवमसागर,विपुल,मनोज,सत्यम,अनुभव,सोनू,कुणाल,रजनीश,मोनू,अरमान,प्रवीण आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।