जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों के लिए चयन शिविर का आयोजन

राजबाग युवा संस्थान,पुपरी द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर के जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों का एक चयन शिविर रविवार के प्रातः राजबाग खेल मैदान मे आयोजित किया गया जिसका संचालन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने किया। चयन शिविर मे कुल तेरह जूनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया जो आगामी बारह अगस्त को बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र मे नामांकन हेतु जानकी स्टेडियम, डुमरा मे आयोजित चयन प्रतियोगिता मे अपने विधालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।चयनित खिलाड़ियों मे शिवम,अनुभव, विपुल,सोनू,मोनू,मनीष,मुरारी,प्रीतम,शशि रंजन,उज्ज्वल, मनोज,विष्णुदेव व अवनीश शामिल हैं।अतुल कुमार ने जानकारी दिया कि पहली जनवरी दो हजार सत्रह को बारह से चौदह वर्ष की उम्र की अहर्ता रखने वाले खिलाड़ी ही इस चयन प्रतियोगिता मे भाग लेने की पात्रता रखते हैं। एकलव्य केंद्र के लिये चयनित खिलाड़ियों के आवास,शिक्षा,चिकित्सा,खेल,भोजन आदि पर खर्च होने वाली सम्पूर्ण राशि बिहार सरकार वहन करेगी।उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये उक्त चयन प्रतियोगिता मे पूर्ण मनोयोग के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की नसीहत दी। मौके पर संतोष आर्या,नवाज एलाही,चंदन कुमार,रोहित,सोनू आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।