पुपरी - बाढ़ से घिरे लोगों ने श्रमदान कर बनाया चचरी पुल। पानी के तेज बहाव में बह गया था पुल


पुपरी - प्रखंड क्षेत्र के भीट्ठा धरमपुर पंचायत अधीन भीट्ठा चौक से डुम्हारपट्टी पथ में दीनदयाल नगर महादलित टोला के नजदीक पानी के तेज रफ्तार से निकलने के कारण पुल के दोनों तरफ सड़क सम्पर्क टूट गया है विगत देर रात्रि को यातायात बन्द हो जाने के कारण ग्रामीण स्तर से यातायात सुचारू करने का फैसला लिया गया और पंचायत समिति सदस्य अरविंद चौधरी के नेतृत्व में  जगजननी ह्यूमेनिटी फाउंडेशन पुपरी के अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना द्वारा ग्रामीण युवाओं की टोली के साथ पुल के पास सुबह-सुबह ही मोर्चा संभाला और देखते ही देखते रास्ता को सुचारू कर दिया गया है।
रणजीत कुमार ने बताया कि विगत देर सायंकाल को पुल के पास आवागमन बाधित होने की जानकारी Rwd कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी व अंचल अधिकारी लवकेश कुमार को दे दी गई थी। परंतु यह तंय पाया गया कि जब तक सरकारी स्तर से कुछ किया जायेगा तब तक यहां पुल के पास कटान तेजी से होते हुए पचासों फीट में दोनों तरफ मिट्टी कट कर नदी का रुप ले सकता है और फिर तेज कटाव के कारण  कई गांवों का आवागमन बिल्कुल ही बन्द हो जाना तय है । इस रास्ता को बन्द होने से डुम्हारपट्टी, धरमपुर, मिरदी, भकुरोहिया, दीनदयाल नगर महादलित टोला, बहिलवारा, निहसा व वाघासांती के लोगों को इस विस्मय परिस्थितियों में और भी अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
सुबह से ही कटान स्थल पर युद्ध स्तर से ग्रामीण युवा जांबाजो के विशेष सहयोग से तात्कालिक रुप से यातायात सुचारू करते हुए आगे और अधिक मिट्टी कटान न हो इसके लिए पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया है कि ऐसे समय में ग्रामीण युवाओं के सहयोग से आस पास के क्षेत्रों में हर प्रकार के सहयोग के लिए विगत कई दिनों से लगातार तत्पर रहे हैं और आगे भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग को तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे वक्त पर समाज के सहयोग हेतु निश्चित रूप से विना किसी भेदभाव के आगे आकर मदद करना चाहिए इससे बड़ा कोई और सेवा नहीं है।
यातायात हेतु तात्कालिक निर्माण में डुम्हारपट्टी ग्राम के अमरेन्द्र चौधरी, रवीन्द्र चौधरी, नवीन चौधरी,रत्नेश्वर चौधरी,सेवक साह, भिखारी राम, सोनू राम, सुधीर चौधरी, पिक्कू कुमार, हलखोड़ी मंडल, नरेंद्र चौधरी, गौरव कुमार, धरमपुर निवासी संजीव कु चौधरी, चन्देश्वर राम, विकाऊ राम, विरेश कु चौधरी,चौकीदार दिपलाल मंडल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।