विधायक अबू दोजाना ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

विधायक सैयद अबु दोजाना ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित गांव का दौड़ा किया। रामनगर बेदौल, बलहा मधुसूदन समेत अन्य पंचायतो के भ्रमण में बाढ़ की स्थिति से अवगत होते हुए प्रभावित लोगों से बातचीत की। उन्होंने बाढ़ से उत्त्पन्न हालात पर चिंता जाहिर की । इस दौरान लोगो ने प्रशासनिक स्तर पर कुछ भी राहत व सहायता नही उपलब्ध कराए जाने की शिकायत की। विधायक ने लोगो की समस्या को देख खुद पहल करने की बात कही। कार्यकर्ताओ से भी फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की अपील की। विधायक ने कहा कि पूरा सुरसंड विधानसभा बाढ़ की चपटे में है। स्थिति भयावह बनी हुई है। इसके राज्य सरकार को बाढ़ से निपटने में फेल होने का आरोप लगाया। कहा कि हालात की पल-पल की जानकारी मुझे क्षेत्र से मिल रही है और जहां जो संभव है तत्काल मदद की जा रही है। इस में राहत सामग्री हर जरूरतमंद के बीच मुहैया कराने को लेकर आलाधिकारियों से बात जारी होने की बात कही। मौके पर रामबाबू यादव, मुखिया संतोष कुमार सिंह, रामाशंकर साह, देवेन्द्र राय, रविन्द्र यादव, मो. सादाब, मो. जूही, कपिलेश्वर राय, पप्पू राय, मो. उबैस समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।