अफसाना निगार मुश्ताक राही के निधन पर शोक सभा का आयोजन
उर्दू जगत के मशहूर साहित्यकार, शायर एवं उपन्यासकार मुश्ताक राही निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया उधर शहर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में राजद की ओर से एक शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक सैयद अबु दोजाना ने कहा कि राही जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मो. शादिक हुसैन ने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए दुख प्रकट किया। मौके पर इसरारुल हक पप्पू, शरणागत सिंह, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, मो. अंजुम, साकिर हुसैन, रामबाबू यादव, सफी अख्तर निराले, इमरान बदुद गुड्डू, इरशाद राही, लालबाबू, मो. राजा, मो. उबैस, मो. महफूज़ आलम उर्फ नन्हे, जयनारायण राय, मो. मुर्तजा मो गुफरान मो जमशैद मो माहताब आदि मौजूद थे।उधर पूर्व सांसद नवलकिशोर राय पूर्व मंत्री शाहिद अली खान अशरफ अली मुन्ना चन्द्रकांत झा मास्टर जमील अहमद माहताब खान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जमालुददीन दानिश मो फखरेआलम उर्फ लाडले मोहम्मद अली जोगियावी आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया
Comments
Post a Comment