पुपरी - पुपरी नानपुर पथ में यदुपट्टी गांव के समीप नाव पलटने से डूबे सभी 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया
पुपरी - पुपरी - नानपुर पथ में यदुपट्टी गांव के समीप नाव पलटने से डूबे सभी 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है । वैसे अभी भी खोजी अभियान जारी है। अच्छी खबर है कि सबको सुरक्षित बचा लिया गया है नानपुर प्रखंड क्षेत्र के पुपरी नानपुर एनएच के बीच यदुप्पटी के समीप आज गुरुवार देर शाम बहेरा लचका में नाव पलटने से 15 लोग पानी मे डूब गए । खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत सजगता दिखाई । और तुरंत एनडीआरएफ की 2 टीम 4 मोटरबोट से खोजी अभियान में लग गए । स्थानीय लोगों ने मदद की । सबको सुरक्षित और सकुशल बचका लिया गया । आपको बता दु की पुपरी नानपुर एनएच के बीच बहेरा लचका में बाढ़ का पानी काफी भर जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानिय प्रशासन के द्वारा लचका में सरकारी नाव की व्यवस्था की गईं थी। इसी नाव के सहारे लोग इधर से उधर आया जाया करते थे। इसी बीच देर शाम पुपरी के रास्ते बहेरा आने के लिए लगभग 15 लोग नाव पर सवार हो बहेरा आना चाहा। इसी बीच बिपरीत दिशा में नाव के चले जाने से एकाएक नाव पुलिया के अन्दर पलट जाने के कारण नाव पर सवार सभी पानी में डुबने लगा। डुबते लोगों को देख स्थानिय लोग पानी में कुद पंद्रह लोगों को बचाने में लग गए । इसकी जानकारी लगते ही एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी पंकज कुमार, विडीयो अभीषेक चंदन, सीओ अशोक कुमार यादव व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच सभी घायल को स्थानिय पीएचसी नानपुर में भर्ती कराया। जहाँ सभी का उपचार किया गया। वहीं प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जहाँ अभी भी पानी में डुबे हुए नाव व घायलों की खोज जारी हैं। घायल व्यक्ति में 1.सविता देवी उम्र 35 वर्ष, 2.सुनीता देवी उम्र 38 वर्ष, 3. माला देवी उम्र 28 वर्ष, 4.कुदरत खातून उम्र 23 वर्ष, 5.संजीरा खातून 40 वर्ष, 6.रानी देवी 25 वर्ष, 7.संजू देवी उम्र 25 वर्ष, 8. राजाराम साह उम्र 63 वर्ष, 9. रौशन कुमार उम्र 6 वर्ष, 10. रौशन कुमार उम्र 5 वर्ष, 11. धिरज कुमार 10वर्ष, 12. आएशा खातून 10वर्ष, 13. पवन कुमार 5वर्ष व 14. दीपक कुमार 3वर्ष को नानपुर पीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बाजपट्टी विधायिका सह पूर्व मंत्री डां. रंजू गीता देर रात अस्पताल पहुँच घायल लोगों का हालचाल लिया एवं घटना की जानकारी ली। वहीं एसडीओ किशोर कुमार ने बताया की नाव में सभी सवार व्यक्ति को सुरक्षित निकल लिया गया हैं।इस घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड विधायक सैय्यद अबू दोजाना घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए एन डी आर एफ टीम के कप्तान डी के पांडे से घटना की जानकारी ली
Comments
Post a Comment