राजग कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ निकाला जूलूश

मंगलवार को राजग कार्यकर्ताओं ने शहर में गाजे बाजे के साथ जुलुश निकाल खुशी का इजहार किया। केंद्र व राज्य में अब एक ही गठबंधन की सरकार बनने से उत्साहित भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया। साथ ही जम कर आतिशबाजी की। जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर स्थित माता दुर्गा मंदिर से शुरु जुलुश रघुनिगोप टावर, कर्पूरी चौक,आजाद टावर चौक, लोहापट्टी, नागेश्वर स्थान समेत अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए गए। गाजे बाजे व लाउडस्पीकर की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। मौके पर अर्पणा शर्मा, ममता जयसवाल, आशोक ठाकुर, गुलटेन मिश्र, धनेशवर झा, मानस जलान, परमानन्द चौधरी, सुमन ठाकुर, मोहन पासवान, इन्द्र कुमार, राजेश चौधरी, राजन कुमार, राहुल, दयाराम समेत दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे।

          

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।