सहायक शिक्षक सुरेश राम के निधन से शिझकों में शोक की लहर
पुपरी- सहायक शिक्षक सुरेश राम के निधन से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर ।उनका निधन पटना में इलाज़ के क्रम में हो गया।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिझक संघ के महासचिव मो. नसीम अहमद खान ने बताया कि अभी वो बाढ़ से प्रभावित लोगों की सूची बनाने के कार्य में लगे हुए थे। उन्होंने सूची बना कर कार्यालय को सौंप दिया था। पिछले कुछ दिनों से वो तेज़ बुखार के शिकार हो गए थे। परिवार के लोगों ने उन्हें दरभंगा ईलाज के लिए लेकर गए थे जहां से उन्हें पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद आरिफ हुसैन सुरेन्द्र कुमार अनिल कुमार सुनील कुमार
ने बताया कि अगर उनके पास पैसे होते और निजी अस्पताल में इलाज़ हुआ होता तो शायद उनकी मृतु नहीं होती।बीते चार पांच माह से शिक्षकों का वेतन बंद रहने के कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है।पैसे के अभाव में बेहतर इलाज़ नहीं हो पाया।उनके निधन पर शिक्षक राकेश झा, इन्द्रेव पासवान राजेश पासवान,अलोक कुमार,एहतेशाम आरिफ, राजेश दास, आदि शिझकों ने गहरा शोक प्रकट किया है।इस बीच विद्यालयों में दो मिनट का मौन रख कर छुट्टी कर दी गयी।वे प्रखंड झेत के गंगटी पंचायत के रामपूर खुर्द में सहायक शिक्षक के रूप कार्यरत थे
Comments
Post a Comment