बछाड़पुर पंचायत के बिरौली में एक बच्ची की चोटी काटने की चर्चा
पुपरी - देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की चोटी काटे जाने को लेकर चल रही अफवाह शुक्रवार को पुपरी पहूंच गई। बछाड़पुर पंचायत के बिरौली वार्ड 13 स्थित मस्जिद मुहल्ला में घर में सो रही एक बच्ची की चोटी काटे जाने की बात सामने आते ही। जहां उस के परिजन घबरा गए वही आसपास के लोगों की भीड़ उसे देखने को उमड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिन के एक बजे मो अतिक की बारह वर्षिये पुत्री चांदनी खातुन घर में अकेले सो रही थी। काफी देर बाद पिता जब उसे पढने के लिए जगाने गये तो बिस्तर पर चोटी कटा देख घबरा गए। बाद में खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह मामला देर शाम तक चर्चा का विषय बना रहा
Comments
Post a Comment