जनादेश अपमान यात्रा को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक
पुपरी - मंगलवार को पूर्व सांसद सीताराम यादव व विधायक सैयद अबु दोजाना ने क्षेत्र का भ्रमण किया। नानपुर, बोखरा, चोरौत भ्रमण के बाद शहर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी के युवा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जनादेश अपमान यात्रा जो जिला मुख्यालय स्थित गोयनका कॉलेज में प्रस्तावित के मुख्य अतिथि होंगे। इसके लिए पुपरी इलाके से दस हजार लोगों की भागीदारी होनी है। शहर के सिनेमा हॉल चौक से एक सौ बाइक व पचास चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी लोग उपमुख्यमंत्री के आगवानी के लिए परसौनी चौक पहुंचेगे। इस दौरान तैयारी की समीक्षा करते हुए वक्ताओं ने हर हाल में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शादिक हुसैन, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, शरणागत सिंह. इसरारुल हक पप्पू, असरफ अली अंजुम, मो. मुर्तजा, मो. निराले, मो. जूही, गौतम कुमार कक्कड़, गोविंद राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment