कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रा स्वा केंद्र में पुपरी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कालाजार उन्मूलन को लेकर  मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी में जिला भिडीडी नियंत्रण कार्यालय के तत्वावधान में छिड़काव कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वर शर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र यादव व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि कालाजार उन्मूलन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्य मे लगे छिड़काव कर्मी के बल पर ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। जिले का डुमरा, बाजपट्टी व पुपरी प्रखंड सबसे प्रभावित क्षेत्र है। बताया कि पुपरी प्रखंड रेड ज़ोन में है। इसको रेड जोन से निकाल पीला व हरा जोन में लाने के लिए शत प्रतिशत घरों में दवा का छिड़काव जरुरी है। यह तभी संभव है जब कर्मी ईमानदारी से इस कार्य को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने छिड़काव में क्वालिटी को मेंटेन रखने पर जोर देते लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध करवाई की चेतावनी दी। जिला मलेरिया पदाधिकारी ने पुपरी में इस रोग के 15 मरीज होने पर चिंता जाहिर की। कहा कि बालू मक्खी के खात्मे के लिए एक मात्र उपाय घर के सभी दीवार, रसोई घर, पूजा घर आदि स्थानों पर सही तरीके से दवा का छिड़काव पर जोर दिया। कर्मियों को छिड़काव पूर्व सही से दवा को तैयार करने, पंप की सफाई व डिस्चार्ज का काम प्रतिदिन करने, छिड़काव के क्रम में पंप नोजल को डेढ़ फीट की दूरी पर रखने, कहीं भी कोई समस्या आने व किसी के द्वारा इंकार करने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया। छिड़काव कर्मियों को एक भी दीवार छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा जैसे जागरुकता लाने वाली स्लोगन के साथ दवा छिड़काव कर क्षेत्र से इस रोग को जड़ से मिटाने की बात कही। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि लोगो को आशा, एएनएम के जरिए जागरूक करने की जरुरत है। पहले की डीडीटी दवा से दीवार पर दाग-धब्बा लगने के कारण लोग छिड़काव कराना नही चाहते थे, लेकिन अब जो दवा से छिड़काव की जाती है उससे कोई दाग नही होता। कर्मियों को छिड़काव वाले घर मे विभाग द्वारा उपलब्ध प्लास्टिक का उपयोग सामान को ढकने में लाने का निर्देश दिया। इस दौरान कर्मियों को लोगो से शौचालय का निर्माण करने के लिए प्रेरित करने का कार्य भार सौपा गया। बताया कि खुले में शौच भी इस रोग का कारण है। मौके पर वीबीडीसी निहार रंजन जेना, डीपीओ नीरज कुमार, आशा प्रबंधक सुजीत कुमार, केटीएस दीपक कुमार, गणेश लाल देव समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।