भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सीतामढ़ी व उप शाखा पुपरी के द्वारा चोरौत प्रखंड के कोकन प्रा. विधालय में बाढ़ से विस्थापित लोगों के बीच शिविर का आयोजन किया गया

पुपरी - चोरौत प्रखंड के महादलित परिवारों के बीच रेडक्रॉस ने किया राहत वितरण। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,सीतामढ़ी जिला शाखा द्वारा आज चोरौत प्रखंड के चोरौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय,कोकन मे बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिये एक राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे हरपुर महादलित टोला के 39 अत्यंत प्रभावित परिवारों तथा 01 दिव्यांग श्री रंजीत सहनी पिता-श्री रामनारायण सहनी को रेडक्रॉस की ओर से पॉलीथिन शीट,चूड़ा,चीनी,बिस्कुट,मोमबत्ती,माचिस,दूध का पाऊच एवं शुद्ध पानी का पाऊच उपलब्ध कराया गया। मौके पर उपस्थित रेडक्रॉस,सीतामढ़ी जिला शाखा के सचिव श्री नीरज कुमार गोयनका ने कहा कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर है। आपदा-विपदा की इस घड़ी मे रेडक्रॉस के समस्त स्वयंसेवक पीड़ितों के साथ है तथा कदम से कदम मिलाकर उनके दुःखों मे सहयोगी बनने को दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही चोरौत प्रखंड के अन्य अत्यंत प्रभावित क्षेत्रों मे वास्तविक लाभार्थियों का चयन कर उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा। राहत वितरण शिविर का संचालन उपजिला शाखा,पुपरी के सचिव श्री अतुल कुमार ने किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस,सीतामढ़ी जिला शाखा के चेयरमैन डॉ.एम.ठाकुर,जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ.राजेश कुमार सुमन,श्रीमती विभा ठाकुर,श्री विनोद बिहारी मंडल,श्री राकेश रंजन,टीपु सुल्तान,श्री हेमंत शुक्ला(सरपंच),श्री संजीव कुमार पप्पू(पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि),श्री विष्णुदेव राम(पूर्व मुखिया),श्री कामेश्वर सहनी(शिक्षक) आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।