पुपरी - नगर पंचायत रेलवे स्टेशन पुपरी पंचायत में फैला बाढ़ का पानी दहशत में लोग
पुपरी : पिछले तीन दिनों से इलाके में बाढ़ से तबाही मची हुई है। बुधवार को ग्रामीण इलाके में लोगो को राहत नही मिली। जबकि देर शाम शहर के कई मोहल्ले में पानी प्रवेश कर गया। जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। स्टेशन के एक नंबर पटरी पर पानी चढ़ गया। शहर बैल हाट, बाजार समिति, पावर हाउस, प्रखंड कार्यालय, एसडीओ व डीएसपी आवास में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। उधर भिट्ठा धर्मपुर पंचायत, रामनगर बेदौल, हरिहरपुर, बौरा बाजीतपुर, गंगटी, आवापुर दक्षणी, उतरी, पुपरी, गाढा एवं बछाड़पुर पंचायत में अब भी स्थिति भयावह बनी हुई है। इन पंचायतो के दुर्गम इलाको में अब तक प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य सही ढंग से शुरु नहीं किया गया है। सुदूर इलाके खाना के साथ पेय जल व की समस्या बनी हुई है। अनुमंडल मुख्यालय से चोरौत, नानपुर, बाजपट्टी, बेनीपट्टी व सुरसंड से संपर्क भंग है। कुल मिलाकर स्थिति भयानक बनी हुई है।
Comments
Post a Comment