पुपरी - भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सीतामढ़ी उप शाखा पुपरी व यूथ रेड क्रॉस के द्वारा बाढ़ पीडि़तों के लिए चार सौ फूड पैकेट तैयार किया गया

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,सीतामढ़ी शाखा,पुपरी शाखा एवं यूथ रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान मे आज स्थानीय पीएचसी के सभागार मे बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिये चार सौ फ़ूड पैकेट तैयार किये गये।पैकेट तैयार करने मे यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवक तथा स्थानीय खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही।पैकेट मे चूड़ा,चीनी,नमक,मोमबत्ती,माचिस आदि शामिल हैं।इस आशय की जानकारी देते हुये उपजिला शाखा,पुपरी के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि इन पैकेटों का वितरण बाँध पर शरण लिये विस्थापित परिवार व अत्यंत प्रभावित क्षेत्रों मे ही किया जायेगा।उन्होंने कहा की रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहती है।आपदा-विपदा की इस घड़ी मे रेडक्रॉस के प्रत्येक स्वयंसेवक हर पल पीड़ित व प्रभावित लोगों के साथ हैं।उन्होंने पैकेट तैयार करने मे अहम भूमिका निभाने वाले मो.शाकीर हुसैन,दीनबंधु कुमार,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,सुरेंद्र सिंह,सोनू कुमार,संतोष आर्या,शिवम सागर,विपुल,अनुभव, मोनू,अरमान,अशोक आदि की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा इस परोपकारी कार्य के लिये धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।