पुपरी प्रखंड झेत्र में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है
पुपरी - पिछले चौबीस घंटे के दौरान इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है खास कर हरिहरपुर पंचायत के थलही गांव स्थित मरहा नदी का बांध टूट ने से हरिहरपुर रामनगर बेदौल बौरा वाजितपुर बलहा मधुसूदन भिठठा धर्मपुर के अलावा आवापुर उत्तरी - आवापुर दक्षिणी पंचायतों में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई हैं पुपरी सीतामढ़ी पुपरी चोरौत पथ पर आवागमन ठप हो गया है प्रशासन की ओर से सीओ लवकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा स्थित पर नजर रखी जा रही है
Comments
Post a Comment