पुपरी - विद्युत बिभाग द्वारा गलत बिपत्र भेजे जाने से नाराज हरदिया गांव में लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुपरी - विद्युत बिभाग द्वारा गलत बिपत्र भेजे जाने से नाराज हरदिया गांव में लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया।सभी ने विजली विभाग के इस मनमानी पर काफी आक्रोश जताया।व्यबस्था से आहत आक्रोशित लोगो ने जमकर नारेबाजी की।बाद में सरपंच सुमन कुमार ने लोगों को अधिकारियों से बात करने,मामले की जांच करवाने का भरोसा दिला मामला शांत किया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल गोविंद पासवान,फकीरा पासवान,रामनाथ पासवान,मंजू देवी,सोनफी पासवान,लालधारी पासवान,सुबोध मंडल, सुकेश्वर पासवान,विनीत पासवान,मुख्तार कमती,भरत पासवान समेत दर्जनों अन्य लोगो का आरोप था कि गांव में बीपीएल का तार, पोल या विजली कनेक्शन नही है।घरो में  मीटर नही लगाई गई और लोगो ने कभी भी विजली नही जलाया।इसके वाबजूद विभाग के द्वारा करीव 150 लोगों को बीपीएल का गलत  बिपत्र भेज दिया गया है।सभी लोगों ने विभाग के रबैया के प्रति नाराजगी जताते हुए काफी चिंता व्यक्त किया।सरपंच सुमन कुमार समेत सभी लोगों ने अधिकारियों से इस मामले की जांच का मांग किया। कहा कि लोगो को 2000 से अधिक का विजली बकाया विल थमा दिया गया है।आक्रोशित लोंगो ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।