पुपरी- मंगलवार को पुपरी - बेनीपंट्टी पथ में समहौली चौक पर एक ट्रक की ठोकर से ऑटो पर सवार एक वृद्ध की मौत इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते मे हो गई।

पुपरी- मंगलवार को पुपरी - बेनीपंट्टी पथ में समहौली चौक पर एक ट्रक की ठोकर से ऑटो पर सवार एक वृद्ध की मौत इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते मे हो गई। मृतक की पहचान बाजपट्टी गोट निवासी अमीन नदाफ (55) के रूप में की गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना स्थल से ट्रक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक बकरी के व्यापारी थे। वह वृद्ध पिता हमीद नदाफ व एक पुत्र मोती नदाफ के साथ दरभंगा जिले के जोगियारा गांव से कुछ बकरी खरीद कर ऑटो से पुपरी की तरफ लौट रहे थे। इसी क्रम में समहौली चौक पर सामने की तरफ से आ रही ट्रक बीआर 06 जीए 9450 से जा टकराया। इस हादसे में ऑटो से गिरकर मृतक ट्रक की चपेट में आ गए। जबकि ऑटो पर बैठे मृतक के पुत्र, पिता व चालक बाल-बाल बच गए। हल्ला होने पर लोगो के सहयोग से पिता व पुत्र द्वारा जाले रेफरल अस्पताल नजदीक होने के कारण इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे दम तोड़ दिया। इस घटना में ट्रक की चपेट में आने से दो बकरियां भी मर गई। उधर, घटना के बाद मृतक के घर मातमी पसर गया। बताया जाता है कि मृतक परिवार का सहारा था। वह बकरी का व्यापार कर परिवार का भरण पोषण करता था। देर शाम तक मामले में न तो मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था और ना ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।