दैनिक जागरण के अभियान दहेज को ना कहें, खोटा सिक्का ना बने' के तहत बिहार भ्रमण को निकला जागरूकता रथ का पुपरी में भव्य स्वागत की तैयारी
दैनिक जागरण के अभियान दहेज को ना कहें, खोटा सिक्का ना बने' के तहत बिहार भ्रमण को निकला जागरूकता रथ का पुपरी में भव्य स्वागत एवं समाज के हर तबके को इस अभियान में भागीदारी को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरु कर दी गई है। आगामी 4 दिसंबर को मधुबनी से सीतामढ़ी के लिए सड़क मार्ग से गुजरने वाले रथ के स्वागत को लेकर गुरुवार को शहर स्थित डीएवी विद्यालय में एक बैठक हुई। जिसमें उक्त तिथि को दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने को लेकर निकले रथ का स्वागत एवं अधिक से अधिक संख्या में स्कूली बच्चों एवं समाज के हर वर्ग के लोगो की भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख मृत्युंजय भारद्वाज ने कार्यक्रम की रुप रेखा से अवगत कराते हुए भागीदारी की अपेक्षा रखी। जिसपर प्राचार्य प्रशांत गिरी ने विद्यालय के अधिक से अधिक सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को सहभागिता का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय रेडक्रॉस जिला उप शाखा के सचिव अतुल कुमार, समाजिक कार्यक्रता व जगजननी ह्यूमिनिटी फाउंडेशन अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना ने जागरण के इस अभियान की सराहना करते हुए अपना-अपना सुझाव दिए। सभी ने तैयारी तेज करने पर सहमति प्रदान की। मौके पर कार्यालय संवाददाता रमेश कुमार, स्थानीय संवाददाता राकेश कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र पांडेय, राजकुमार मंडल, टीपू सुल्तान समेत विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे।
Comments
Post a Comment