बीएसएनएल के सभी यूनियन और एसोसिएशन के आहवान पर मंगलवार को जनकपुर रोड दूरभाष के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी कामकाज बंद रख हड़ताल में भाग लिया।

बीएसएनएल के सभी यूनियन और एसोसिएशन के आहवान पर मंगलवार को जनकपुर रोड दूरभाष के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी कामकाज बंद रख हड़ताल में भाग लिया। दो दिवसीय संपूर्ण हड़ताल के प्रथम दिन एक जुटता का परिचय देते हुए दूरभाष कर्मी दिनभर धरना पर बैठे रहे। इस दौरान कर्मियों ने बताया कि तीसरा बेतन संशोधन, इस साल पहली जनवरी से पंद्रह फीसद फिटमेंट और सभी भत्तों में संशोधन, दूसरे पीआरसी के बकाया मुद्दों का हल के अलावे सहायक टावर कंपनी का गठन बंद करने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है। बताया कि संघ कब से इन मांगों को पूरा करने की मांग केंद्र सरकार से कर रही है। मौके पर कनीय अभियंता राजकुमार गुप्ता, जूनियर टेलकम अफसर अजय कुमार चौधरी, टेलकम टेक्नीशियन राम विनोद सिंह, उमेश कुमार चौधरी, रामलला मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार शाही, लिपिक आलोक प्रकाश, असिस्टेंट टेलकम टेक्नीशियन शिवनारायण कापड़, जयनारायण प्रसाद, मुकेश ठाकुर, दिनेश पासवान समेत कई कर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।