विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सँयुक्त तत्वावधान मे एक कार्यक्रम का आयोजन

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सँयुक्त तत्वावधान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुरेंद्र कुमार एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन मे डॉ.कुमार ने एड्स के लक्षण,बचाव,उपचार और कारणों के बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुये बतलाया कि एड्स ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण से होने वाला एक जानलेवा बीमारी है जो समूचे विश्व मे महामारी की तरह फैल रही है।पुरुष और महिलायें ही नही बच्चे भी इस घातक बीमारी के चपेट मे आ रहे हैं जो अत्यंत ही चिंता का विषय है।कई हफ्तों तक लगातार बुखार का रहना,हफ़्तों खाँसी रहना,मुँह मे घाव होना,अकारण वजन का घटना,भूख खत्म हो जाना,बार-बार दस्त लगना,गले या बगल मे सूजन भरी गिल्टियों का हो जाना आदि इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं।असुरक्षित यौन संबंध बनाने, ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने या फिर दूषित सुई से इंजेक्शन लगाने से एड्स फैलता है।उन्होंने कहा कि इस रोग के विरुद्ध जनजागरूकता की आवश्यकता है।आम लोग जागरूक हों तभी हम इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंक सकते हैं।यह बीमारी हाथ मिलाने,गले लगने,छूने या छींकने से नही फैलता जैसी की आम धारणा है।उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष अप्रैल माह से अक्टूबर तक कुल 2677 लोगों की एचआईवी जाँच पीएचसी मे की गई जिस मे से 16 लोग एचआईवी संक्रमित पाये गये जो एक खतरे का संकेत है।कार्यक्रम का संचालन करते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि विश्व एड्स दिवस की शुरूआत 1 दिसंबर 1988 को हुई थी जिसका मूल उद्देश्य लोगों मे एड्स के रोकथाम के लिये जागरूकता फैलाना,एड्स से जुड़े मिथक को दूर करते हुये लोगों को शिक्षित करना,एचआईवी एड्स से ग्रसित लोगों की मदद के लिये धन जुटाना आदि प्रमुख थे।उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि एड्स के विरुद्ध जारी जंग मे अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज के हित मे अवश्य प्रदान करें।संबोधन समाप्ति पश्चात दो दर्जन लोगों की निःशुल्क एचआईवी जाँच भी की गई।कार्यक्रम के आयोजन व जाँच मे आईसीटीसी परामर्शी अरुण कुमार एवं एलटी मो.शमीम अख्तर की अहम भूमिका रही।मौके पर डॉ. सत्येंद्र कुमार,डॉ. कफील अख्तर अंसारी,डॉ. सुजीत कुमार शर्मा,डॉ. हरेंद्र झा,मो.शाकीर हुसैन,हृषिकेश चौधरी,देवेंद्र मिश्र,स्वास्थ्य प्रबंधक विनय भूषण,प्रेमचंद्र चौधरी,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,अनिरूद्ध सेनापति,दीपक कुमार,शशि कुमार,महंथ कुमार,चंद्रकांत कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।