पुपरी-रविवार को शहर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में यूरो रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड दरभंगा के तत्वावधान में में सीएमई का आयोजन किया गया।

पुपरी-रविवार को शहर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में  यूरो रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड दरभंगा के तत्वावधान में  में सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें मिथिलांचल के प्रसिद्ध चिकित्सको द्वारा मूत्र रिसर्च सेंटर के मूत्र व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार ने किडनी व मूत्र मार्ग में होने वाले पत्थर के कारण, रोकथाम एवं आधुनिक विधि व सर्जरी से होने वाले इलाज बिषय पर बिस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञ द्वारा बारी-बारी से चर्चा की गई। साथ ही खानपान में परहेज करने और लक्षण दिखाई देने पर दरभंगा स्थित सेंटर में संपर्क करने पर जोर दिया गया। इस दौरान सेंटर में उपलब्ध कम पैसे में आधुनिक उपकरण से इलाज की व्यवस्था से भी अवगत कराया गया। मौके पर डॉ श्रीपति झा, डॉ एनएन शर्मा, डॉ क़ुमक़ुम सिन्हा, कलीम अख्तर, शरवर इमाम समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।