पुपरी - पटना डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य शुभारंभ पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी विधायक रंजू गीता व पूर्व काविना मंत्री शाहिद अली खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया

शहर स्थित लोहिया भवन रोड में पटना डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंम्भ किया गया।सुवे के पूर्व कविना मंत्री शाहिद अली खान,पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी विधायक रंजू गीता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत इसका उदघाटन किया।
                      इस अवसर पर लोगो को संवोधित करते हुए पूर्व मंत्री शाहिद अली खान ने कहा कि आदमी का स्वस्थ्य सबसे बड़ा धन होता है।आज के परिवेश में मरीजो को सहूलियत मिलनी जरूरी है।पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी विधायक रंजू गीता ने कहा कि जांच से ही लोगो के बीमारी का पता चलता है।बाहर इलाज व जांच कराने जाने पर महिला मरीजो को बड़ी परेशानी होती थी।संचालक डॉ तबरेज आलम ने बताया कि इस अत्याधुनिक कम्प्यूटराइज लैब से मरीजो को काफी सहूलियत मिलेगी।डिजिटल एक्सरे एवं थ्री डी कलर अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों के लिये मरीजो को बाहर नही जाना पड़ेगा।मौके पर पूर्व सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संजय झा,डॉ यू सी मिश्रा,डॉ सीनू कुमारी,डॉ मुकेश कुमार,डॉ तबरेज आलम,डॉ जावेद आलम,डॉ शहाबुद्दीन,आखिलेश पटेल,अशरफ अली मुन्ना,जमाउद्दीन दानिस समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।