पुपरी - खबरें आस पास की
पुपरी - बिते दिनों शहर के मस्जिद रोड मोहल्ला से चोरी हुई स्विफ्ट कार को पुलिस ने दरभंगा मिथिला विश्वविद्यालय के परिसर से लाबारिश हालत में बरामद कर थाने ले आई है। गौरतलब है कि 19 नवंबर की रात चोरो ने राहुल कुमार का बीआर 01 पी 5600 नंबर की स्विफ्ट चार कार चोरी कर ली गई थी। तब वाहन स्वामी द्वारा थाने में अज्ञात के विरुद्व मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस कार बरामदगी के लिए प्रयासरत रही।
पुपरी - बछाड़पुर गांव में गत बुधवार की रात चोरो ने दरबाजे पर खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर ली। घटना की बाबत बाइक मालिक राम दहीन मंडल के आवेदन पर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आवेदन के मुताबिक प्रतिदिन की भांति गृहस्वामी पल्सर बाइक बीआर 30 ई 9517 रेलवे हॉल्ट स्थित घर के दरबाजे के बाहर खड़ा कर सोने चले गए। सुबह उठने पर बाइक गायब मिला
पुपरी - शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर कुशल मजदूर की तरह प्रतिमाह नौ हजार रुपये बेतन दिए जाने, सेवा स्थायी, श्रम विभाग से निबंधन समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने प्रदर्शन किया। एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में काम करने वाली रसोइयों का कहना था कि प्रशिक्षण के साथ भोजन बनाने के लिए स्कूलो में सरकार ने बहाल की। शुरु में साल में दस माह का एक हजार प्रति माह के हिसाब से पारिश्रमिक दिया गया। लंबे संघर्ष के बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया। लेकिन सबाल है कि जब श्रम विभाग मनरेगा के अकुशल मजदूर को प्रतिदिन 205 रुपये मजदूरी देती है तो रसोईया के साथ भेदभाव क्यो की जा रही है। इनलोगों का कहना था कि रसोईया को सभी प्रकार का बीमा, अन्य विभाग की तरह सभी सुविधाएं, भूमिहीन रसोईया को 5 डी.भूमि, मृत होने पर अनुकंपा की व्यवस्था आदि मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा। अध्यक्षता मुन्नी देवी ने की। मौके पर दर्जनों रसोईया मौजूद थी
Comments
Post a Comment