पुपरी - खबरें आस पास की
पुपरी - वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को चोरौत ओपी अंतर्गत यदुपट्टी बाजार पर नशे की हालत में पकड़े गए युवक सुरसंड थाना के छोटा मेघपुर निवासी अंकित मुखिया को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में ओपी प्रभारी विकास कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्ती में वाहन चेकिंग करते समय भिट्ठा की तरफ से आ रहे उक्त युवक के मुंह से शराब की गंध आने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जहां शराब पीने के पुष्टि हुई।
पुपरी - प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर की अध्यक्षता में शहर स्थित कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान राहुल-सोनिया जिंदाबाद के नारे लगा प्रसन्नता जाहिर की गई। मौके पर महेश्वर गिरी, रामकल्याण राय, सीता प्रसाद, हरि दास, सुधीर भटनागर, मनोज केजरीवाल, रुस्तम नोनियार, मो. राजू, इमरान, रामप्रवेश राय, रामचन्द्र दास, वरीदा खातुन, शाहिद कमर, दुर्गानंद झा, नवलेश पाठक, जवाहर साह, अनिल सहनी, मो. जूही आदि मौजूद थे।
पुपरी - शहर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से उचक्कों ने पुपरी गांव निवासी सुनील दास को उच्चको ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। साथ ही अलग-अलग स्थानों से खाते से एक लाख पांच हजार रुपये निकासी कर ली। जानकारी के मुताबिक सुनील सोमवार को एसबीआई की एटीएम में दो हजार रुपये की निकासी करने पहुंचे। जहां रुपये निकासी के प्रयास में पीछे खड़ा एक व्यक्ति ने सहयोग की बात कह एटीएम कार्ड बदल लिया। बताया जाता है कि उच्चको ने उस एटीएम कार्ड से बेनीपट्टी में दो बार निकासी की। साथ ही 40 हजार रुपये नई दिल्ली के चितरंजन पार्क मोहल्ला निवासी मो. अकलू के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसकी जानकारी उन्हें शक होने के बाद पासबुक अधतन व अन्य माध्यम से मिली। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
पुपरी - प्रखंड झेत्र के आवापुर दक्षणी पंचायत के शाहपुर गांव में सोमवार की रात एक फुस के घर मे आग लगने से हजारो की संपति जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक अब्दुल हक के घर मे अचानक आग लगने के कारण एक फुस की झोपड़ी व अन्य सामान जल कर राख हो गया। हल्ला होने पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की बाबत गृहस्वामी की पत्नी आयशा खातुन ने प्रसाशन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
Comments
Post a Comment