सीतामढ़ी में मोरारी बापू द्वारा राम कथा के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय समिति का गठन किया गया

आगामी 6 जनवरी से 14 जनवरी' 2018 तक सीतामढ़ी में  प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू की प्रस्तावित रामकथा के सफल आयोजन में पुपरी की  भागीदारी हेतु स्थानीय धर्मावलंबीयों की  एक बैठक बुधवार की शाम श्री मनोज वस्त्रालय में आयोजित हुई ! बैठक में पुपरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों के धर्मप्रेमियों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए और रामकथा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें सुनील सागर -को  संयोजक, रमेश केडिया, विश्वनाथ मिश्र,चरौत,मनोज जालान, शंकर शर्मा, रमेश जालान, मनोज केजरीवाल,  पंकज बाजोरिया,  रणजीत कुमार 'मुन्ना', सीता प्रसाद  और रंजीत टिबड़ेवाल को शामिल किया गया।
बैठक में लिए गए निर्णयानुसार आगामी 10 दिसम्बर के बाद पुपरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा ! साथ ही 9 दिसम्बर (शनिवार) को सीतामढ़ी स्थित कथास्थल पर आयोजित भूमिपूजन और हनुमान ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पुपरी की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने पर बल दिया गया ! समिति के सदस्य श्री शंकर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष बस 9 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे डॉ0 रामनाथ प्रसाद के क्लिनिक के सामने से रवाना होगी। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से शनिवार को इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु प्रातः 9 बजे तक श्री जानकी मंदिर,सीतामढ़ी पहुचने का आग्रह किया जहाँ से जुलूस के रूप में सभी लोग गौशाला के समीप कथास्थल के लिए प्रस्थान करेगें !

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।