पुपरी-जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन लोहिया भबन में प्रखंड अध्यक्ष जमाल दानिश की अध्यक्षता व राजेश चौधरी के संचालन में आयोजित की गई।

पुपरी-जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन लोहिया भबन में प्रखंड अध्यक्ष जमाल दानिश की अध्यक्षता व राजेश चौधरी के संचालन में आयोजित की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रुन्नीसैदपुर गुड्डी चौधरी ने कहा कि बिना समाज सुधार के बिहार का विकसित होने का सपना पूरा नही हो सकता। मुख्यमंत्री ने विकास के साथ समाजिक सुधात की दिशा में अभियान चलाया है जिसको हम सभी को पूरा करना होगा। शराब बंदी, देहज प्रथा व बाल विवाह की रोक के लिए अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि समाज मे इस तरह के सुधार के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओ से एक जुट होकर ग्रामीण इलाके में सरकार के कार्यो के साथ इस अभियान से होने वाले फायदे से अवगत करा जागरूकता फैलाने का आहवान किया। प्रदेश नेता राजेश चौधरी ने दहेज व बाल विवाह को समाज के लिए अभिशाप बताया। श्री चौधरी ने कहा कि इसको खत्म करने की जरूरत है।जिला अध्यक्ष जियाउद्दीन खान ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यो पर चर्चा कर कार्यकर्ताओ से क्षेत्र के लोगो को अवगत कराने पर जोर दिया। सम्मेलन को संदीप पटेल, चंद्रमोहन पटेल, राजीव चौधरी, अभय कुमार साह, हरिकिशोर कुशवाहा आदि लोगो ने संबोधित किया। मौके पर अरविंद कुमार अमित, प्रमोद शर्मा, विजय साह, रामचन्द्र मंडल, राघवेंद्र ठाकुर, महताब खान, सुरेन्द्र राम, पप्पू मल्लिक, जकउल्लाह जकी, वली अहमद खान, मो. फखरे आलम उर्फ लाडले, अभिराम पटेल मो. जुबैर अंसारी रविन्द्र राय अमित कुमार ठाकुर मो. आरिफ राजेश पटेल श्याम राय आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।