पुपरी - मोरारी बापू की सीतामढ़ी में आयोजित रामकथा को लेकर तैयारी तेज़
पुपरी -
मिथिला की पावन धरती पर आगामी 6 से 14 जनवरी 2018 तक आयोजित होने वाली मोरारी बापू की रामकथा की सफलता हेतु तैयारी में पुपरी अनुमंडल मुख्यालय शहर भी जोर-शोर से लगा हुआ हैं.
इस संदर्भ में रामकथा प्रेमयज्ञ समिति पुपरी इकाई की एक बैठक मंगलवार संध्या 7 बजे शहर स्थित श्री देवराहा फैंसी स्टोर्स में हुई. जिसमें विगत 9 दिसम्बर को मिथिलाधाम,सीतामढ़ी स्थित कथा स्थल पर हुए भूमि पूजन व श्री हनुमत ध्वजारोहण के पावन अवसर पर पुपरी इकाई की जीवंत भागेदारी निमित्त स्थानीय धर्मप्रेमियों का आभार प्रकट किया गया, साथ ही स्थानीय स्तर पर शहर व ग्रामीण इलाकों में रामकथा के पूर्व से जारी प्रचार-प्रसार में अधिक व्यापकता लाने हेतु समिति में स्थानीय 10 नये सदस्यों को शामिल कर कुल 21 सदस्यीय समिति बनाई गई है.
समिति के संयोजक सुनील सागर ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में मोरारी बापू की बहुप्रतीक्षित "रामकथा" को लेकर अत्यंत उत्साह का माहौल हैं जो प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में 15 दिसंबर को चरौत प्रखंड में बापू की कथा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में दोपहर एक बजे एक बैठक आहूत की गई है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से धर्मप्रेमी भाग लेंगे, इसी क्रम में दिनांक 17 दिसंबर को पुपरी शहर के राजबाग मोहल्ला मन्दिर परिसर में संध्या 5 बजे स्थानीय धर्मप्रेमियों के साथ बैठक किया जाना है तत्पश्चात जल्द ही समिति द्वारा नानपुर व बोखड़ा प्रखंड में सम्पर्क स्थापित कर विशेष बैठक आहूत किया जाना सुनिश्चित है .
बैठक में रामस्नेही पांडे, अम्बिका दत्त शास्त्री,रमेश केडिया,रणजीत कुमार 'मुन्ना',मनोज केजरीवाल,शंकर शर्मा,मनोज जालान,सीता प्रसाद,रमेश जालान,ब्रजभूषण चौधरी,रंजीत टिबरेवाल,राजेश गुप्ता,संदीप कुमार,जयकिशोर प्रसाद,सुधीर गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए.
Comments
Post a Comment