पुपरी - एमआइटी छात्रों के समर्थन में तकनीकी छात्र संगठन सीतामढी का कैंडल मार्च।
पुपरी - एमआइटी छात्रों के समर्थन में तकनीकी छात्र संगठन सीतामढी का कैंडल मार्च।
एमआईटी के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ तकनीकी छात्र संगठन सीतामढी इकाई के छात्र नेता नवीन कुमार व सौरभ कुमार के नेतृत्व में एस.आई.टी सीतामढी से कर्पूरी चौक तक कैंडल मार्च करके नाराजगी जताई,एवं प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग की ।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह ने कहना है कि जब भी कोई घटना घटती है छात्रों को पकड़कर बलि का बकरा बना दिया जाता है जो कि सर्वथा गलत है छात्रों की मांग को नहीं सुना जाता है उसे बलपूर्वक छात्रावास खाली करने का आदेश रात को ही दे दिया जाता है।
संगठन के अध्यक्ष मो0 गुलफराज़ घटना की कड़ी निंदा की है और उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों से एमआईटी के छात्र एलएस कॉलेज को केंद्र बनाए जाने का विरोध किया है ।इसी साल फरवरी माह में एनएच को लगभग 10 घंटे तक जाम किया था है इसकी जानकारी सभी आला अधिकारी को भी दी गई थी। प्राचार्य ने उस वक्त छात्रों विचारों का पक्ष नहीं लिया प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने धरना खत्म किया था ।इतना सब होने के बाद भी जान बुझ कर प्राचार्य ने छात्रों को झगड़ा झंझट करने के लिए छोड़ दिया यदि समय रहते प्राचार्य ने सही कदम उठाया होता तो आज ऐसी नोबत नहीं आती। छात्रों ने एक पत्र के माध्यम से प्राचार्य की तानाशाही का जिक्र किया है एमआईटी 2013 बैच के छात्रों ने भी कुछ इसी तरह का आरोप लगाया था
जिम्मेवारी से मुंह मोड़ लेती है व्यवस्था:
संगठन के प्रदेश सचिव विकास गुप्ता का कहना है कि परीक्षा केंद्र बदल कर छात्रों की बाकी विषयो की परीक्षा होना सुनिश्चित हो और जो परीक्षा नही हो पाई है उसके लिए विश्वविद्यालय एक तिथि जल्द से जल्द एक तिथि स्पष्ट करें। मार्च में अभिषेक कुमार,रवि शंकर,लक्ष्मण कुमार, धनंजय कुमार,रवि रंजन सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment