पुपरी _भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता उमेश कुशवाहा गुरुवार के संध्या स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे।

पुपरी _भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता उमेश कुशवाहा गुरुवार के संध्या स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे।राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी के संयोजक अतुल कुमार के आमंत्रण पर मैदान मे पहुँचे अभिनेता का सभी खिलाड़ियों ने काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि खेल का भी जीवन मे अहम महत्व है।स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ यह जीवन से लड़ने की सीख भी देती है।अब खेल की उपलब्धि किसी देश के विकास के पैमाने के रूप मे जाना जाने लगा है।केंद्र व राज्य सरकारें भी खिलाड़ियों के रोजगार व खेलकूद के विकास की दिशा मे काफी गंभीर है।उमेश कुशवाहा ने राजबाग़ खेल मैदान मे स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किये जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस बड़ी उपलब्धि के लिये सभी खिलाड़ी एवं खेलप्रेमियों को बधाई भी दिया।उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों के लंबे संघर्ष का परिणाम है जो पुपरी मे स्टेडियम निर्माण का सपना साकार हो सका है।मौके पर उपस्थित संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन एवं अन्य लोगों ने अभिनेता उमेश कुशवाहा की शीघ्र ही रिलीज होने वाली भोजपुरी फ़िल्म मोहब्बत मीठ लागेला के सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनायें भी दी।इस अवसर पर मो.शेर अली,मो.आफ़ताब, अनुपम कुमार बमबम,मोनू कुमार,शिवम सागर,विपल,अंकुश,मनोज,प्रीतम,गौतम आदि समेत दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।