पुपरी - पुपरी बाजार के आजाद टावर चौक के समीप श्री श्याम अलंकार में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक दर्जन ताला काट लाखों रुपये मूल्य का आभूषण की चोरी कर लिया। इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियो ने दुकाने ब

पुपरी - पुपरी बाजार के आजाद टावर चौक के समीप श्री श्याम अलंकार में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक दर्जन ताला काट लाखों रुपये मूल्य का आभूषण की चोरी कर लिया। इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियो ने दुकाने बंद रख टावर चौक को जाम कर धरना पर बैठ गये। बाद में सूचना पाकर सीओ सह प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर गोरख राम, थानाध्यक्ष कर्पुर नाथ शर्मा घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की और करवाई का आश्वाशन देकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम व धरना समाप्त कराया। जानकारी के मुताबिक देर रात चोरो ने  सीढ़ी के सहारे अंदर प्रवेश कर एक दर्जन ताला काट दुकान में रखा दो लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सुबह में काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद लोगो ने टावर चौक को ठेला आदि लगा सड़क जाम कर धरना दिया। जिसको सीओ व पुलिस द्वारा समझा बुझाकर शांत किया गया। दुकानदार सुशील केजरीवाल ने बताया कि तीन माह के भीतर दूसरी घटना है। इससे पहले भी तीन साल पहले इसी तरह भीषण चोरी हुई थी।  उन्होंने इस घटना की बाबत बताया कि सही आकलन स्टॉक का पूरी तरह से मिलान के बाद ही सामने आएगी। उधर, शहर के अतिव्यस्तम टावर चौक व नाका से कुछ दूरी पर अवस्थित इस मार्केट में हुई भीषण चोरी को लेकर शहर के व्यवसायियों ने पुलिस की कायशैली पर सबाल खड़ा किया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।