प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2017 शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न

प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2017 शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न

पुपरी और आस पास के सदूर गांवों में छुपी प्रतिभा की खोज एवं योग्य व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य एवं प्रतिभान छात्रों के आगामी पढाई में बेहतर प्रदर्शन में मदद कर गरीब प्रतिभावान छात्र छात्राओं को एकलव्य सुपर 50 में निःशुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए अनुशंसा के लिए सही चयन हेतु विगत तीन बर्षों से लगातार संचालित होने वाली प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2017 सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल झझिहट रोड पुपरी एवं सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्ण महौल में सम्पन्न हुई।
प्रतिभा सम्मान परीक्षा समिति और यूनीक एकेडमी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान परीक्षा में ठंड के विकट मौसम में भी 1100 कुल सम्मिलित होने वालों विद्यार्थियों मे से कुल 1060 परीक्षार्थी उपस्थित होकर प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2017 के प्रति अपनी अगाध रूचि को प्रदर्शित किया।
समाजसेवी अमीत कुमार उर्फ माधव चौधरी, सुनील सागर, हृषिकेश कुमार चौधरी, आशीष कुमार और यूनीक एकेडमी संस्थान के संचालक राहुल चौधरी अपने सहयोगियों के साथ विकट मौसम में भी दोनों परीक्षा केंद्रों का लगातार देखरेख करते रहे।
सीतामढ़ी सेन्ट्रल स्कूल पर परीक्षा नियंत्रक सुनील झा एवं सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद रमन के देखकर उनके सहयोगियों अजीत कुमार सिंह, आयुष देव ठाकुर, आयुष शिवम, केशवदेव ठाकुर, राहुल कुमार सिंहा, मनोरंजन ठाकुर, अभिजीत सिंह, हेमन्त कुमार फेकन अली खान, मोहम्मद शाखिद अहमद, आशीष रंजन, विपुल, मनोज कुमार ठाकुर, शुभम भटनागर, मो. इरफान अहमद शिवनन्दन कुमार, देव शर्मा, राकेश रमण, रंजीत कुमार ठाकुर, अरूण सिंह लिलाधर मिश्रा के अलावे करीब चार दर्जन शिक्षक एवं सहयोगियों के सहयोग से संचालित कराया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।