विधु करंट की चपेट में आने की वजह से आनंदपुरी मुहल्ला निवासी दिनेश सिंह गम्भीर रूप से बीमार
पुपरी - शहर के आनंदपुरी मोहल्ला में रविवार की अपराह्न विधुत करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रुप से बीमार हो गए। हल्ला होने पर परिजनों द्वारा नाजुक हालत में पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक एक टेंट हाउस के संचालक रतवारा निवासी दिनेश सिंह अपने आनन्दपुरी मोहल्ला स्थित आवास में इन्वर्टर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान विधुत करंट की चपेट में आ गए। काफी देर तक करंट की चपेट में रहने के कारण स्थिति नाजुक हो गई। संयोग रहा कि परिजन की नजर पर गई और आनन-फानन में अस्पताल ले गए।मौके पर उपस्थित अतुल कुमार, शाकिर हुसैन, सोनू ठाकुर, विकास कुमार, इंद्र कुमार, कुन्दन मिश्रा, टिपू टार्जन, आशिष कुमार, अभय मिश्रा, टिट्टू, हृषिकेश कुमार चौधरी, दिवस झा, राॅकी व अन्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए जल्द आरोग्य लाभ की कामना की है।
Comments
Post a Comment