पुपरी - प्रखण्ड के भिठ्ठा धर्मपुर पंचायत के पंचायत मुख्यालय डुम्हारपट्टी स्थित पंचायत भवन पर बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा लगाया गया किसान चौपाल.
ूपुपरी - प्रखण्ड के भिठ्ठा धर्मपुर पंचायत के पंचायत मुख्यालय डुम्हारपट्टी स्थित पंचायत भवन पर बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा लगाया गया किसान चौपाल.
डुम्हारपट्टी ग्राम स्थित पंचायत मुख्यालय पर आयोजित चौपाल पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गई.चौपाल सभा में प्रखंड कृषि प. योगेन्द्र सिंह द्वारा अपने संबोधन में किसान चौपाल की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए किसानों से रबी फसल के उत्पादन पर विशेष जोड़ देते हुए कृषि कार्य हेतु सिंचाई योजना , उर्वरक, जैविक तरिके से खेती व वर्मी कम्पोस्ट शेड निर्माण कर कृषकों द्वारा खुद से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने हेतु उत्प्रेरित किया गया. साथ ही कहा कि कृषि यान्त्रिकरण योजना के तहत आनलाइन आवेदन कर यंत्र खरीदने पर बल दिया गया. वहीं प्रखंड समन्वयक द्वारा किसानों को बताया कि वर्तमान समय में मिट्टी जांच करा कर ही फसल लगाने की सलाह दी गई. चौपाल को संबोधित करते हुए पंसस अरविन्द चौधरी ने अपने सम्बोधन में सरकार के चौपाल कार्यक्रम की सराहना किया गया वहीं कृषि विभाग के तौर तरीकों पर प्रश्न चिन्ह खरा करते हुए अधिकारियों से अनुरोध किया कि कृषकों को देय अनुदान राशि हेतु अपनाई जा रही तरीके को बदलने की जरूरत बताते हुए वर्तमान परिस्थिति में कृषकों द्वारा वर्तमान जटिल प्रक्रिया से तंग आकर अनुदान का परित्याग करते हुए बाजार से यंत्र क्रय करना श्रेष्ठकर मानने लगे हैं। इसके फलस्वरूप सरकार की योजना धरातल पर नहीं उतर पाती है। उदाहरण के तौर पर बताया कि बिहार शताब्दी नलकूप योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र से बर्ष 15-16 व 16-17 में कृषकों द्वारा वोरिंग गाड़ी गई परंतु 18 किसान अभी तक अनुदान की राशि से बंचित हैं। सरकार को चाहिए कि उक्त योजना को भविष्य में किसी एक विभाग से संपादित करना सुनिश्चित करे। पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी ने उपस्थित पदाधिकारीयो से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर प्रकाश डाला गया. वहीं उपस्थित दर्जनों किसानों द्वारा चौपाल में बताया गया कि कृषको की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सरकार द्वारा कृषि यंत्र पर दी जाने वाली छूट लेने हेतु पहले खुद से पुरा पैसा लगाकर यंत्र खरीदगी कर अनुदान के लिए विभागीय चक्कर लगाने की प्रक्रिया पर विरोध जताया। साथ ही कहा गया कि सरकार के गलत नीतियों के कारण कई योजनाओं पर अनुशंसित अनुदान कृषको के खाते में पहूंचते पहूंचते छः महीने से साल भर का समय लग जाता है पंचायत के सभी वार्ड सदस्यगण व पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित सौकड़ो किसानों ने भाग लिया. चौपाल में कृषि समंवयक तरूण कुमार राजीव, कृषि सलाहकार कमलेश कुमार, पंसस राम दुलारी देवी, पंसस अरविंद चौधरी व प्रह्लाद राय, लालजी मंडल,अनिल चौधरी, रत्नेश्वर चौधरी, बबलू चौधरी, रवींद्र कुमार चौधरी, सुरेश राय, राम सजीवन चौधरी, नवल किशोर चौधरी,सहित सौकड़ों कृषक व वार्ड सदस्य अपस्थित थे।
Comments
Post a Comment