नानपुर - बिहार अराजपत्रित प्रारंम्भिक शिक्षक संघ नानपुर द्वारा वी .आर .सी .नानपुर रायपुर के समक्ष धरना का आयोजन किया गय और मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नानपुर को सौंपा गया ।
पुपरी - बिहार अराजपत्रित प्रारंम्भिक शिक्षक संघ नानपुर द्वारा वी .आर .सी .नानपुर रायपुर के समक्ष धरना का आयोजन किया गय और मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नानपुर को सौंपा गया । मांगी इस प्रकार थी ।
1. समान काम समान वेतन से सम्बंधित उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को अबिलम्ब लागू किया जाये ।
2. प्रधानाध्यापक / स्नातक वेतनमान में प्रोन्नत शिक्षको को उच्चतर ग्रेड पे 5400 / 4800 पर पुनः वेतन निर्धारण किया जाय ।
3. ए सी पी प्रथम oर द्वीतीये का आदेश निर्गत किया जाये ।
4. सभी koti के शिक्षको को पुरानी पेंशन लागू किया जाये ।
5. 34540 कोटि के शिक्षको को ऐक्छिक स्थानांतरण लागू किया जाये ।
6. स्नातक वेतनमान में कार्यरत शिक्षको का प्रधानाध्यापक में प्रौनति । 7.सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना की अधिसूचना के आलोक में साहित्यालंकार योग्यताधारी शिक्षको को स्नातक /प्रधानाध्यापक पद पे प्रोनत्ति की जाये ।
8. उच्च योग्यताधारी शिक्षको को मैट्रिक प्रशिक्षित का वेतनमान दिया जाये ।
9. नियमित शिक्षको के पाल्य को अनुकम्पा के आधार पे नियमित शिक्षको के वेतनमान में की जाय ।
10.प्रारंम्भिक विद्यालयो के शिक्षको को भी बुनियादी विद्यालय के शिक्षको की भांति अवर शिक्षा सेवा में प्रोनत्ति की जाय ।
11. केंद्रीय कर्मी की भांति प्रारंम्भिक शिक्षको को भी एल .टी .सी . एवं प्रतिनियुक्ति भत्ता दिया जाय ।
12. मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षको को मुक्त किया जाय साथ ही औसत उपस्थिति के आधार पर लगाये गये अर्थदंड का patra वापस लिया जाय ।
13. शिक्षको की सेवानिबृति उम्र 65वर्ष की जाये ।
14. अंडा वितरण के kअरनब शाकाहारी और मांसाहारी बच्चों के बीच सौहार्द बिगड़ रह है इसलिये ऐसी योजना को बंद किया जाये ।
15. प्रारंम्भिक शिक्षको को भी विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनाया जाय ।
16. मध्य विद्यालयो में पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति ki जाय ।
17. सभी मध्य विद्यालयों में लिपिक ;अनुदेशक और रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की जाय ।
18. चिंहित मध्य विद्यालयों में वेतनादि विपत्र निकासी हेतु आकस्मिक निधि एवं कम्प्यूटर सहित ऑपरेटर दिय जाये ।
19. पोशाक छात्रवृति पुस्तक का वितरण प्रखंड कार्यालय से पूर्व की भांति की जाये ।
20. पूर्व की भांति उच्च विद्यालयो में भी प्रारंम्भिक शिक्षको को 25 % का आरक्षण देते हुए नियुक्त की जाय ।
21. प्रारंम्भिक विद्यालयो के शिक्षको को सभी प्राकार के असैनिक कार्यों सहित कार्यालय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किया जाय ।
इन मांगों के समर्थन में अध्यक्ष अहमद रागीव हसन ;सचिव संजय कुमार चौधरी ;मो . मोजम्मील खान ; संजय मंडल ; मो . नसीमुद्दीन ;मो .इरफान ; चंद्रशेखर पंडित इत्यादि ने अपने विचार प्रस्तुत किये । धरना सभा का संचालन मो . इस्तेयाक अहमद ने किया । अंत में संजय कुमार चौधरी के के दूसरी ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की गयी ।
आशिष रंजन के सहयोग से मिली जानकारी
Comments
Post a Comment