राजबाग युवा संस्थान के दारा जूनियर व सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय जूनियर व सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने सँयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अपने संबोधन मे अतिथि द्वय ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है इसे कमतर नही आँका जा सकता है।रोजगार की दृष्टिकोण से भी इस मे असीम संभावनायें हैं।राज्य व केंद्र की सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मे विशेष महत्व प्रदान कर रही है तथा देश एवं विदेशों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित तथा नगद पुरस्कार भी दे रही है।शारीरिक व मानसिक विकास हेतु भी खेलकूद  अपरिहार्य हो गया है।उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को नियमित रूप से कबड्डी के अभ्यास करने पर भी बल दिया ताकि जिला व राज्य स्तर पर अपने प्रदर्शन से पुपरी का नाम रौशन कर सकें।कार्यक्रम का संचालन करते हुये राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा कि कबड्डी अब ग्रामीण क्षेत्र ही नही शहरों मे भी व्यापक पैमाने पर खेला जाने लगा है।आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह काफी कम लागत का खेल है।प्रीमियर लीग के आयोजन से इस खेल की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।जिले मे यह खेल पूर्व से ही काफी लोकप्रिय है जिस कारण राज्य सरकार ने एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना जिला मुख्यालय मे की है जो यथाशीघ्र प्रारंभ होने वाला है।इस केंद्र के लिये खिलाड़ियों का चयन पूर्व मे ही हो चुका है।चयनित खिलाड़ियों के आवासन,शिक्षा, चिकित्सा आदि का सारा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।संबोधन पश्चात प्रतियोगिता के मैच प्रारंभ हुये जिस के अंतर्गत जूनियर ग्रुप के फाइनल मे ग्रीन पैंथर की टीम ने रेड पैंथर की टीम को 23-12 तथा सबजूनियर ग्रुप के फाइनल मे रेड स्टार की टीम ने एलेवन स्टार की टीम को 20-19 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।प्रतियोगिता मे जूनियर ग्रुप के पाँच व सबजूनियर ग्रुप के आठ टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे निर्णायक के रूप मे रणजीत कुमार सिंह,मो.साजिद अनवर व देवेश कुमार की अहम भूमिका रही।जूनियर ग्रुप मे सत्यम तथा सबजूनियर ग्रुप मे अवनीश सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।उपस्थित अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप मे मेडल व बिस्किट का पैकेट तथा ट्रॉफी प्रदान किया।मौके पर मो.शाकीर हुसैन,हृषिकेश चौधरी,देवेंद्र मिश्र,अमरेंद्र पांडेय,सोनू कुमार,राहुल चौधरी,अनुपम कुमार बमबम,श्यामबाबू राय,इंद्र कुमार,रवि वर्मा,दिवस झा आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।