पुपरी में स्टेडियम निर्माण का सपना हुआ साकार मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
पुपरी - मुख्यंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को शहर स्थित राजबाग खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किये जाने के बाद खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। मालूम है कि राजबाग खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण की मांग वर्षो से होती रही है। वर्ष 2009 में 3 फरवरी को जब मुख्यमंत्री विकास यात्रा के तहत पुपरी पहुंचे तो सिनेमा हॉल के प्रांगण में आयोजित सभा मे खिलाड़ी व युवाओ की मांग पर यहां स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन तकनीकी कारणों से मामला अटका रहा। इसके कारण खेल प्रेमी व खिलाड़ी मायूस हो गए थे। स्टेडियम निर्माण को लेकर राजबाग युवा संस्थान हर स्तर से प्रयास में लगी रही। आखिरकार मुख्यमंत्री ने देर से ही सही खिलाड़ियों से किया वादा शिलान्यास कर पूरा कर दिया। स्टेडियम निर्माण की हरी झंडी मिलने पर राजबाग युवा संस्थान के अतुल कुमार,टीपु सुल्तान साकिर हुसैन, ऋषिकेश चौधरी, धनंजय चौधरी, राजेश चौधरी, अमरेंद्र पांडेय, राकेश रंजन, रंजीत कुमार मुन्ना आदि ने प्रसन्ता जाहिर की है।
Comments
Post a Comment