पुपरी नगर पार्षदों की बैठक में शहर में साफ सफाई को लेकर कई अहम फैसले लिये गये
पुपरी - नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जनकपुर रोड नगर पंचायत कार्यालय मे वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा। कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा ने सफाई के मुद्दे पर सफाई जमादार को कई सख्त हिदायत दी। उन्होंने पार्षदों की राय पर शहर के विभिन्न वार्डो में दो पाली में सफाई की व्यवस्था किए जाने का रुटीन तैयार कर इसे लागू करने का निर्देश जमादार को दिया। बताया गया कि सुबह की पाली में गली-मोहल्ले और सड़कों की सफाई की जाएगी। जबकि दूसरी पाली 2 बजे से नाले की सफाई एवं कूड़ेदान से कचड़े की निकासी पर सहमति बनी। बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड बार शिविर आयोजित कर शौचालय निर्माण के लिए स्थल का चयन करने, लोहिया भवन का जीर्णोद्वार, सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए विभाग से आवंटन की मांग, सभी वार्ड में वार्ड विकास समिति, लेखा समिति आदि का गठन समेत कई विकास कार्यो से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावे होल्डिंग टैक्स को लेकर 12 लाख का लक्ष्य रखते हुए फरवरी तक 6 लाख रुपये की वसूली पर जोर दिया गया। मौके पर बलिराम दास महेन्द्र साह श्याम राज धर्मेद्र पाठक दीपक कुमार सुशीला देवी, लीला देवी, आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment