राम कथा प्रेम यज्ञ समिति पुपरी ईकाई द्वारा मोरारी बापू के राम कथा स्थल का दौरा शनिवार को। पुपरी से रहेगी निःशुल्क बस की सुविधा।
पुपरी- छः से चौदह जनवरी तक सीतामढ़ी शहर में मोरारी बापू की राम कथा को लेकर पुपरी अनुमंडल क्षेत्र में चल रही तैयारी को लेकर रामकथा समिति अनुमंडल इकाई पुपरी द्वारा बुधवार की शाम शहर के राजेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की शुरुआत हमेशा की तरह उपस्थित सदस्यों द्वारा सश्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर शुरू किया गया.
बैठक में संयोजक सुनील सागर ने समिति को अवगत कराते हुए अनुमंडल क्षेत्र के चरौत,बररी बेहटा,भिट्ठा धर्मपुर, नानपुर,झझिहट पंचायतों व पुपरी शहरी क्षेत्र में अलग अलग बैठक आयोजित कर बापू की राम कथा में जाने का सामुहिक आमंत्रण कार्य विधिवत् पुरा किए जाने की जानकारी दी गई. समिति सदस्य रणजीत कुमार मुन्ना द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में कथा को लेकर कई गांवों से सामूहिक रूप से कथा श्रवण हेतु जाने के लिए अलग अलग बनाए गए उपसमिति से सम्पर्क कर वहां से जानकारी एकत्रित करने की जरूरत पर बल दिया ताकि यह पता चल सके की अनुमंडल क्षेत्र से कितनी बसों की संख्या सामुहिक व्यवस्था से कथा श्रवण हेतु जा रही है. साथ ही यह बताया गया की अगले दो दिनों में जानीपुर, रसलपुर व पिरौखर ग्राम में आमंत्रण बैठक पुरा कर लिया जाने पर बल दिया. बैठक में समिति सदस्य मनोज जालान के सुझाव पर तय किया गया की कथा से पूर्व समिति सदस्यों द्वारा शहर क्षेत्र में प्रभात फेरी लगा जनजागरण किया जायेगा. सदस्य रमेश जालान के सलाह पर यह भी सुनिश्चित किया गया की समिति के सौजन्य से पुपरी शहर से प्रतिदिन सीतामढ़ी कथा स्थल के लिए बस रवाना होगी. बैठक में सुनील सागर,प.अम्बिकादत्त झा,रमेश केडिया,रणजीत कुमार 'मुन्ना',मनोज गुप्ता,हृषिकेश चौधरी,मदन मिश्र,
रमेश जालान, शंकर शर्मा,सीता प्रसाद,संदीप कुमार,मनोज जालान,राजेश गुप्ता, जयकिशोर प्रसाद,ब्रजभूषण चौधरी,दीपक भटनागर व सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे.।
Comments
Post a Comment